महोबा, जनवरी 14 -- पनवाड़ी, संवाददाता। प्रधानमंत्री फसल बीमा में चौकाने वाले खुलासा हो रहे है। एक गाटा नंबर पर 39 किसानों ने बीमा करा लिया। गाटा संख्या के रकबा में हुई गलती का लाभ उठाकर नटवरलालों ने बीमा करा लिया और बाद में क्लेम हड़प लिया। खास बात यह रही कि अधिकांश बीमा व्यक्तिगतदावे के कराए गए। विकास खंड की गा्रम पंचायत के महुआ इटौरा गांव में प्रधानमंत्री फसल बीमा में घोटाला उजागर हुआ है। महोबा तहसील में पीएम फसल बीमा में घोटाला की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर धरना दे रही जय जवान जय किसान एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलाब सिंह राजपूत ने बताया कि गांव के किसान नृपत सिंह के नाम 0.8620 हेक्टेयर भूमि जो लगभग पांच बीघा थी। गलती से 0. हट गया जिससे भूमि का रकबा 8620 जो लगभग पांच हजार बीघा हो गया। मौके का लाभ उठाकर एक ही रकबा में 39 लोगों ने फर्ज...