मथुरा, जुलाई 29 -- गलती से की गई फोन कॉल ने युवक को हत्या का आरोपी बना दिया। जीआरपी द्वारा की गई गहन जांच के बाद युवक निर्दोष निकला। फोनकॉल के बाद बरसाना के किशोर ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी। किशोर के परिजनों ने फोनकॉल के आधार पर सम्भल के युवक के खिलाफ अदालत के आदेश पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था। आगरा के बिल्लोचपुरा स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक पर 12 अप्रैल 2024 को 17 वर्षीय किशोर का क्षतविक्षत शव पड़ा मिला था। मृतक की पहचान बरसाना थाना क्षेत्र के गांव बड़ोखर में रहने वाले जोगेन्द्र के रूप में हुई थी। जीआरपी ने पोस्टमार्टम के बाद किशोर का शव परिजनों को सौंप दिया था। तब जीआरपी ने किशोर की मौत को आत्महत्या बताया था। परिजनों को शक था कि जोगेन्द्र की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर डाला गया है। मृतक के पिता विजेन्द्र ने अदालत के आदे...