बस्ती, अक्टूबर 14 -- बस्ती। सोनहा पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से एक गत्ते से 25 सीसी देशी शराब बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार ने बताया कि आज सुबह सवा आठ बजे एसआई जयप्रकाश तिवारी पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। रामनगर के समीप एक पोखरा से एक व्यक्ति गत्ते में देशी शराब के साथ घूम रहा था। संदेह होने पर उसे पकड़कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से एक गत्ते में 25 सीसी देशी शराब बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम राजेश मिश्र निवासी रामनगर थाना सोनहा बताया। एसओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कारवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...