नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- जिंदगी हमसे रोज नए उत्तर मांगती है, वह बंधी हुई धाराओं में नहीं रुकना चाहती। जो कौम रुक जाती है, वह पिछड़ जाती है। महात्मा गांधी का राजनीतिक योगदान तो सभी को पता है, लेकिन उनकी आध्यात्मिक क्षमता के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। ओशो ने महात्मा की विशेषता का बखान करते हुए कहा है, गांधी एक अद्भुत आदमी थे। मैं मानता हूं कि गांधी ने हिम्मत की थी, उनके पास तैयार उत्तर नहीं थे। हिन्दुस्तान में अगर पिछले दो हजार वर्षों में किसी आदमी ने इसके जीवन को गति दी, तो वह गांधीजी थे। और गति देने का एकमात्र कारण था कि उनके पास तैयार उत्तर नहीं थे। उन्होंने जिंदगी को जीने की कोशिश की; जिंदगी का सामना करने की कोशिश की। जिंदगी से जूझकर जो उत्तर आया, वह उन्होंने दिया। गांधीजी ने कहा, उनकी वाणी सर्वज्ञ की नहीं है, एक खोजी की वाणी है। इस...