अयोध्या, नवम्बर 12 -- सोहावल,संवाददाता। तहसील क्षेत्र में किसानों से धान की खरीददारी के लिए आधा दर्जन सरकारी धान खरीद केंद्र खोला गया है,लेकिन हाईवे किनारे जुबेरगंज पशु बाजार के पास सब्जी मंडी में जगह और स्थल के अभाव में एक ही सेंटर पर दो क्रय केंद्रों की धान खरीद की जा रही है। जुबेरगंज स्थित सब्जी मंडी में विपणन शाखा की ओर से सोहावल धान क्रय केंद्र स्थापित किया गया है। यहीं पर जिस पर जुबेरगंज धान क्रय केंद्र से जुड़े किसानों के धान की भी खरीद की जा रही है। चार नवंबर से शुरू धान तौल में पंद्रह हजार कुंतल लक्ष्य के सापेक्ष सोमवार तक आठ किसानों से लगभग साढ़े तीन सौ कुंतल धान की खरीद हो चुकी है। तौल क्रय केंद्र पर पहुंचकर स्थित का जायजा लेने पर पता चला कि सब्जी मंडी में संचालित केंद्र पर तौला गया धान खुले आसमान के नीचे रखा गया है। विपणन निरीक...