समस्तीपुर, नवम्बर 10 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवनंदनपुर गांव में विगत दिन पूर्व गोली मारकर मौजे चौधरी के पुत्र मनटुन चौधरी की बाइक सवार बदमाशों ने हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक की पत्नी मिता देवी ने थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस घटना में शामिल व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। जिसकी पहचान भागीरथपुर के राम जन्म साहनी के रूप में हुई थी। पुलिस ने राम जन्म साहनी को रविवार को जेल भेज दिया। इस बात की पुष्टि अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...