पूर्णिया, नवम्बर 4 -- केनगर, एक संवाददाता। चुनाव से पहले चम्पानगर पुलिस ने एक टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अनुपम राज ने बताया कि गिरफ्तार टॉप टेन अपराधी थानाक्षेत्र के ही पोठिया रामपुर पंचायत के रामपुर मिलिक (कोठी घाट) गांव निवासी निजाम पहलवान का 40 वर्षीय पुत्र जाकिर हुसैन है। उन्होंने बताया कि जाकिर हुसैन पर डकैती, लूट, आम्स एक्ट समेत कुल 16 विभिन्न अपराधिक मामले दर्ज है। थानाध्यक्ष बताया कि है कि बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत जगनी पंचायत के असरफ नगर गांव निवासी सूर्यनारायण मेहता का पुत्र सुशील कुमार मेहता, नगर पंचायत चम्पानगर के मस्जिद टोला निवासी तबरेज आलम का पुत्र शाहिल एवं रामनगर गांव निवासी सुखो यादव का पुत्र चंदन कुमार यादव पर कार्रवाई की गई है। सुशील कुमार मेहता को केहाट थाना, शाहिल को धमदाहा थाना एवं चंदन...