रुडकी, अप्रैल 16 -- पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (एनएमओपीएस) की बुधवार को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सभागार में आयोजित बैठक में एक मई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान किया गया। पदाधिकारियों ने न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) एवं यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) के विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। इस मौके पर महिला विंग अध्यक्ष श्रद्धा हिंदू, मंडल उपाध्यक्ष वीर सिंह, ब्रजमोहन मौर्य, ज्योतिराम, तेजवीर सैनी, सचिन पंवार, संदीप सिंह, जोनी प्रसाद, राजीव शर्मा, चंद्रवीर बिष्ट, इकराम, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...