महाराजगंज, जुलाई 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भागीरथी कृषक इंटर कालेज भागीरथपुर में अटेवा के जिला मंत्री मनोज कन्नौजिया ने पुरानी पेंशन से वंचित शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ बैठक की। सरकार से पुरानी पेंशन को लागू करने की मांग की और कहा कि जब सरकार एक देश एक विधान चाहती है तो उसे सबसे पहले एक देश एक पेंशन लागू करना चाहिए। बताया कि आगामी एक अगस्त को जीएसवीएस इंटर कालेज महराजगंज से जिला मुख्यालय तक बाइक रैली निकाल कर सरकार से पुरानी पेंशन की मांग की जाएगी। इसमें सभी लोग प्रतिभाग करें और पुरानी पेंशन की मांग को बल दें। इस अवसर पर राम सेवक, प्रेम, सुमित, महेन्द्र भारती, रवि गिरी, रविकान्त राय, धर्मेन्द्र, विष्णु, सतीश, परमान्द आदि ने हाथ उठा कर पुरानी पेंशन की लड़ाई को जोरदारी से लड़ने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...