गोपालगंज, जुलाई 17 -- कुचायकोट। अब बिजली की छोटी-बड़ी तकनीकी गड़बड़ी को दूर करवाने के लिए उपभोक्ताओं को विभाग के चक्कर नहीं काटने होंगे। बिजली कंपनी ने नई सुविधा शुरू की है। जिसके तहत उपभोक्ता एक कॉल पर ही तकनीकी कर्मियों को घर बुलाकर फ्यूज सुधार या सप्लाई संबंधित दिक्कतों का समाधान करवा सकते हैं। बिजली कंपनी के एसडीओ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी पावर सब स्टेशनों पर फ्यूज कॉल सेंटर सक्रिय कर दिए गए हैं। उपभोक्ता संबंधित मोबाइल नंबरों पर कॉल कर बिजली संबंधी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...