प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- शेयर बाज़ार में निवेश पर भारी मुनाफे का झांसा देकर साइबर ठगों ने नैनी के प्रेमनगर निवासी रिटायर सूबेदार मेजर राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी से 52.60 लाख रुपये की बड़ी ठगी की है। तहरीर के अनुसार, राजेंद्र प्रसाद को गूगल सर्च के माध्यम से प्रेमजी इनवेस्ट एक्स के बारे में पता चला। डिटेल भरने के बाद तान्वी देशपांडेय नामक ग्रुप एडमिन ने उन्हें व्हॉट्सएप पर जोड़ा और इनवेस्टमेंट करने के लिए बोला गया। 23 जुलाई से 2 सितंबर के बीच, राजेंद्र प्रसाद ने अलग-अलग खातों में कुल 52.60 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। ठगों ने उन्हें विक्रम सोलर प्राइवेट लिमिटेड के आईपीओ में निवेश पर 1.32 करोड़ का भारी मुनाफ़ा दिखा दिया। लेकिन, जब राजेंद्र प्रसाद ने 55 लाख रुपये निकालने की कोशिश की, तो उनसे 20% सर्विस चार्ज के नाम पर 13 लाख रुपये से अधिक की मांग क...