कन्नौज, फरवरी 17 -- तालग्राम, संवाददाता। ई-रिक्सा में कार में टक्कर मार दी। पीछे से आ रही दूसरी कार की भिड़ंत हो गई। एक के बाद तीन वाहनों की भिड़ंत में ई-रिक्सा चालक युवक व उसका भतीजा समेत नौ लोग घायल हो गए। दो गंभीर घायलों को सीएचसी से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। थाना क्षेत्र के तालग्राम-तिर्वा मार्ग के मवई मोड़ पर रविवार की दोपहर ग्राम सतौरा निवासी ई-रिक्सा चालक रामभजन (45) पुत्र सदालाल अपने भतीजे बंशी (18) पुत्र जयवीर के साथ खड़े थे। तभी तालग्राम की तरफ से आ रही कानपुर नगर के पनकी निवासी अनुरुद्ध कुमार की कार ने ई-रिक्सा में जोरदार टक्कर मार दी। फिरोजाबाद थाना रसूलपुर सदर बाजार निवासी अनवर पुत्र जहीर कार से परिवार के मकनपुर मेला जा रहे थे। उनकी कार भी पीछे से जा टकराई। जिससे कार में सवार वह और उनकी मां सबाना बनो व परिवार की आरजू, सलीम, ...