मेरठ, दिसम्बर 6 -- कंकरखेड़ा। एसओजी टीम और थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने देर रात आठ गांजा तस्करों को दबोच लिया। जिनके पास से कार की डिग्गी से एक कुतंल से अधिक गांजा बरामद हुआ। कार द्वारा गांजे की सप्लाई मेरठ में की जा रही थी। गुरुवार को एसओजी टीम ने सुभारती अस्पताल के पास दिल्ली के रहने वाले दो गांजा तस्करों को पकड़ लिया। जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस की कई टीमों ने रोहटा रोड जवाहर नगर मद्रासी कॉलोनी के सभी घरों में गांजा पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ दबिश दी थी। जिसके चलते देर रात पुलिस को कामयाबी मिली और भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...