सीतापुर, अप्रैल 19 -- सीतापुर, संवाददाता। संदना थाना क्षेत्र में दो अलग अलग घटनाओं में एक की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया। पहली घटना में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर में एक की मौत हो गयी। दूसरी घटना में कार और बाइक की आमने सामने की टक्कर में एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। मिश्रिख सिधौली मार्ग पर कोरौना स्थित भारत सिंह इन्टर कालेज के सामने तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से पैदल जा रहे कोरौना निवासी सर्वेश कुमार 32 पुत्र बाबू राम गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र मिश्रिख भेजा गया। डाक्टरों ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहा इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी। दूसरी घटना में भट्ठापुरवा मोड़ के पास हुए कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में गोपालपुर पश्चिमी निवासी किशुन पाल मौर्य 28 घायल हो गए। पुलिस ने मिश्रिख में ...