फरीदाबाद, दिसम्बर 25 -- पलवल। शहर थाना इलाका स्थित शराब के नशे में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति की चाकू घोंप कर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार शमशाबाद निवासी बिजेंद्र और गाँव अल्दोका निवासी भारत दोनों ही गुरुवार की शाम को पातली रोड पर मिले। यहां बैठकर दोनों ने शराब पी और शराब के नशे में किसी बात को लेकर दोनों का आपस में झगड़ा हो गया। आरोप है कि झगड़े के दौरान भारत ने बिजेंदर को चाकू मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। बताया गया कि भारत अपने घर में इस्तेमाल करने के लिए चाकू ले जा रहा था। इस दौरान रास्ते मे दोनों शराब पीने लगे। बताया जा रहा है कि दोनों की आपस में कोई जानकारी नहीं है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। भवन कुंड पुलिस चौकी इंचार्ज प्रवी...