मैनपुरी, अगस्त 12 -- चार बीघा की फर्द व आधार कार्ड देने पर एक बोरी यूरिया किसानों को मिलने लगी है। वहीं 12 बीघा की फर्द व आधार कार्ड देने पर एक किसान को अधिकतम तीन बोरियां दी जा सकती हैं। सोमवार को हिन्दुस्तान में समाचार छपने के बाद खाद वितरण केंद्रों पर खाद का वितरण शुरू हो गया। डीएम की सख्ती के बाद हरकत में आए कृषि विभाग ने किसानों को खाद वितरण का काम शुरू करवा दिया। कस्बा के रामलीला मैदान के सामने स्थित पीसीएफ के कृषक सेवा केंद्र पर मंगलवार को यूरिया वितरित की गई। संचालक अखिलेश ने बताया कि एक किसान को अधिकतम 12 बीघा की जमीन पर तीन बोरी यूरिया दी जा रही है। पिछले तीन दिनों से यूरिया के लिए चक्कर काट रहे किसानों को मंगलवार को जब यूरिया मिली तो वह खुश नजर आए। उन्होंने समाचार पत्र में उनकी समस्या प्रकाशित होने के बाद समाधान होने पर धन्यवाद...