हापुड़, सितम्बर 10 -- गढ़मुक्तेश्वर। पुलिस ने गांजे की तस्करी की कोशिश कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक किलो 50 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर नीरज कुमार अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। गश्त के दौरान ठंडी सड़क पर मोहल्ला मिर्धापाड़ा निवासी जीशान संदिग्ध अवस्था में घूमता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने उसे रोका और पूछताछ की। तलाशी लेने पर जीशान के पास से गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन एक किलो 50 ग्राम निकला। पुलिस ने मौके पर ही उसे हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि आरोपी गांजे की तस्करी करने जा रहा था। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि जीशान लंबे समय से नशे के कारोबार में लिप्त है। पुलिस उसकी आपराधिक पृष्ठभ...