मुरादाबाद, दिसम्बर 12 -- पाकबड़ा। शिक्षा संस्थानों में छात्रों को चरस बेचने वाले तस्कर को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से चरस बरामद करने के बाद उसे जेल भेज दिया। अब पुलिस आरोपी के दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है। थाना पुलिस को सूचना मिली कि बागड़पुर पुल के पास एक युवक चरस बेचने के लिए खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई। आरोपी ने अपना नाम राजाराम निवासी पपनेजा कालोनी थाना गदरपुर जिला ऊधमसिंहनगर व हाल निवासी मिलन विहार थाना मझोला बताया। आरोपी के पास से एक किलो 53 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने दो साथियों के साथ मिलकर शिक्षा संस्थानों के छात्रों को झांसे में लेकर उन्हें चरस बेचता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...