शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- पुलिस ने 1 किलो गांजे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जिसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने नाहिल रोड पर एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम 32 वर्षीय नीरज शुक्ला पुत्र सूरज प्रसाद उर्फ कल्लू निवासी गांव नाहिल बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 1 किलो 72 ग्राम गांजा, एक मोबाइल फोन तथा 1400 रुपए व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह गांजा बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। जो बाइक उसके पास से बरामद हुई है, वह उसके दोस्त माइकल तिवारी की है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक ज्ञानेश्वर सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल चंद्रवीर, कांस्टेबल अंकित कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्...