बेगुसराय, जनवरी 31 -- मटिहानी। रचियाही गांव के बहियार इलाके से पुलिस ने एक किलो गांजा के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। मटिहानी प्रभारी थानाध्यक्ष नीतू कुमारी ने बताया कि गुरुवार की शाम मटिहानी थाने की पुलिस रचियाही गांव की तरफ गश्ती कर रही थी। उसी दौरान एक पल्सर बाइक पर सवार होकर तीन युवक आ रहे थे। पुलिस गाड़ी को देख तीनों भागने लगे तो शक के आधार पर उन्हें पकड़कर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान उनके पास झोले से एक किलो गांजा बरामद हुआ है। गांजा जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...