सीवान, अगस्त 12 -- सीवान। पीएम सूर्य घर योजना के तहत एक किलोवाट से लेकर तीन किलोवाट तक के सोलर संयंत्र पर 30,000 से 78,000 रुपए तक की सब्सिडी का प्रावधान है। इसके साथ ही बैंक से 7 फीसदी ब्याज दर पर 2 लाख रुपए तक ऋण भी मिल सकेगा। इसकी वसूली शहरी क्षेत्रों में 4 से 5 साल और ग्रामीण क्षेत्रों में 7 से 8 साल में की जाएगी। कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि सोलर पैनल के ठीक से रखरखाव करने पर यह 25 वर्षों तक काम करता है। उपभोक्ता लंबे समय तक मुफ्त बिजली का लाभ ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...