बेगुसराय, दिसम्बर 17 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। रानी-एक पंचायत के धरमपुर गांव में पुलिस ने बुधवार को छापेमारी कर श्रीदेव राय के पुत्र विनय कुमार राय को एक किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस की भनक पाते ही कारोबारी विनय कुमार राय घर के पास ही सरसों खेत में गांजा छुपाकर रख रहा था। इसी बीच पुलिस ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध एनडीपीसी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में बेगूसराय भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...