मुजफ्फरपुर, अप्रैल 26 -- मोतीपुर। हरदी बाजार के समीप से कथैया पुलिस ने शनिवार की देर रात एक कार्टन विदेशी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर बाइक से शराब की डिलिवरी देने जा रहा है। छापेमारी कर पारू थाने के मांगुरहिया निवासी राहुल कुमार को एक कार्टन विदेशी शराब के साथ पकड़ लिया गया, जबकि एक अन्य बाइक से फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद राहुल कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...