गाजीपुर, सितम्बर 16 -- भांवरकोल । नोनहरा थाना परिसर में धरना दे रहे ग्रामीणों पर लाठी चार्ज में घायल सीताराम उपाध्याय की मौत पर आक्रोश व्यक्त करते हुए अष्ट शहीद गांव शेरपुर कलां के ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग की। वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी दिनेश चंद्र राय ने कहा कि इस घटना ने स्थानीय ग्रामीणों और बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। ऐसे में पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुक़दमा दर्ज किया जाये। वही सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा एसआईटी जांच कराने का आदेश दिए जाने का स्वागत किया गया। बैठक में नारायण उपाध्याय, डॉ रमेश राय, मिथिलेश राय, पूर्व प्रधान विद्यासागर गिरि, डॉ आलोक राय, आनन्द राय पहलवान, दीनबंधु उपाध्याय, बुच्चू उपाध्याय, राजू राय, सत्यम राय, पवन ...