मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तुर्की थाना क्षेत्र के थुमहा गांव स्थित एक गोदाम से एक करोड़ की विदेशी शराब की जब्ती मामले में गिरफ्तार पांच धंधेबाज समेत आठ लोगों के खिलाफ उत्पाद थाने में केस दर्ज किया गया है। इसमें बेतिया के विवेक चौबे और वाहन मालिक के अलावे गिरफ्तार पांच लोग शामिल हैं। उत्पाद टीम की माने तो जब्त शराब की खेप को माफिया विवेक ने पंजाब से मंगाई थी। मुजफ्फरपुर और वैशाली के लोकल शराब धंधेबाजों के बीच इसकी सप्लाई होनी थी। इससे पहले ही शराब की खेप पकड़ी गई। पूछताछ में गिरफ्तार पांच सप्लायरों ने इसका खुलासा किया है। पांचों के पास से जब्त मोबाइलों से भी उत्पाद टीम को कई सुराग मिले हैं। इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान यह बात सामने आई कि स्थानीय संजय सिंघानिया से विवेक चौबे ने इस ...