गाजीपुर, अक्टूबर 9 -- गाजीपुर। पिछले दिनों हुई बारिश के चलते शहर के झुन्नूलाल चौराहा से कलेक्टर घाट तक जाने वाले मुख्य नाले की दीवार गिर गई थी। नगर पालिका प्रशासन ने जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल नाले की सफाई और प्रभावित क्षेत्र में बैरिकेडिंग करा दी है, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। पालिका प्रशासन झुन्नूलाल चौराहा से कलेक्टर घाट तक कवर्ड नाले के निर्माण की परियोजना अवस्थापना विकास निधि से लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई है। इसके निर्माण की जिम्मेदारी आवास विकास परिषद, वाराणसी को सौंपी गई है और प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा पालिका ने सड़क निर्माण के लिए 22.37 लाख रुपये की लागत से निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली है। नाले के निर्माण के बाद सड़क निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। अधिशासी अधिकारी डा. डीके...