जौनपुर, जनवरी 22 -- बदलापुर। क्षेत्र में तीन और नई सड़कें बनाई जाएंगी। विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने बताया कि तीनों सड़कों का निर्माण मंडी समिति एक करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से कराएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के गजाधरपुर मुख्य नहर से गजहरमऊ ब्राह्मण बस्ती तक 42 लाख से, इब्राहिमपुर पुल से शीतला प्रसाद इंटर कालेज तक 25.22 लाख से तथा पूरा गंभीर शाह चंदबली सरोज के घर से माइनर की पटरी से होते हुए वासूपुर सीमा तक 34.82 लाख की लागत से नई सड़क का निर्माण होगा। सड़क निर्माण के लिए टेंडर हो गया है, शीघ्र ही कार्य शुरू किया जाएगा। 80 उपभोक्ताओं से 8.5 लाख की वसूली बदलापुर। बिजली बिल राहत योजना के तहत बुधवार को 80 उपभोक्ताओं से साढ़े आठ लाख रुपये की वसूली की गई। एसडीओ एसके सिंह ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र पर आयोजित कैंप में बुधवार को 80 उपभोक्ताओं ने...