बरेली, दिसम्बर 20 -- बरेली। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में बरेली में 10451200 मतपत्रों का उपयोग होगा। मतपत्रों को लेने के लिए प्रभारी अधिकारी पवन कुमार सिंह की अगुवाई में टीम शनिवार को दिल्ली रवाना होगी। मतपत्र कड़ी सुरक्षा में डबल लॉक में डेलापीर मंडी में बने सेफ हाउस में रखे जाएंगे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अगले वर्ष होने वाले हैं। बरेली में मतदाताओं की संख्या पहले 2338753 थी। निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्य के बाद 2.748 फीसदी की ग्रोथ के 2403027 वोटर हो गए हैं। 23 दिसंबर को अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। एक तरफ मतदाता सूची का कार्य चल रहा है तो दूसरी तरफ मत पत्रों को लेकर तैयारी चल रही है। मुद्रित मतपत्रों को लेने के लिए प्रभारी अधिकारी मतपत्र पवन कुमार सिंह, सहायक प्रभारी अधिकारी मतपत्र अमरनाथ सिंह और सहायक प्रभा...