मेरठ, सितम्बर 2 -- मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस एवं संबद्ध मेरठ मंडल के जिलों सहित प्रदेश के छात्रों को मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) में जल्द बड़ी राहत मिलने वाली है। करीब 11 महीने इंतजार के बाद विवि ने ओडीएल में नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विवि ने ओडीएल में निदेशक और उप-निदेशक सहित नौ विषयों में सहायक निदेशकों की नियुक्ति का विज्ञापन जारी कर दिया है। कैंपस में डायरेक्टरेट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन (डीडीई) बिल्डिंग भी बनकर तैयार है। ऐसे में ओडीएल जुलाई-अगस्त सत्र की शुरुआत इस साल से हो सकती है। यूजीसी ने इस सत्र में ओडीएल पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर तय कर रखी है। आज विद्वत परिषद की बैठक में भी ओडीएल प्रवेश पर विचार होने की संभावना है। नवंबर 2024 में मिली थी विवि को अनुमति सीसीएसयू को नवंबर 2024 में यूजीसी न...