कौशाम्बी, जून 12 -- विकास खंड मूरतगंज में तैनात एक और ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) के वेतन भुगतान पर रोक लग गई है। आरोप है कि उनके द्वारा शासकीय कार्यों में सहयोग न किए जाने के अलावा केपीआई के कार्यों में प्रगति नहीं लाई जा रही थी। दो दिन के भीतर दो ग्राम विकास अधिकारियों के जून माह के वेतन आहरित करने पर रोक लगने से महकमें में हड़कंप है। जिला विकास अधिकारी सुखराज बंधु को कार्रवाई की संस्तुति करते हुए भेजे गए पत्र में डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि मूरतगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत काजीपुर, जुनैदपुर में तैनात ग्राम विकास अधिकारी अजीत सिंह द्वारा शासकीय कार्यों में सहयोग न करते हुए केपीआई की प्रगति में सुधार नहीं किया जा रहा है। इससे पहले 11 जून को कामकाज में उदासीनता के आरोप में इसी ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी नवीन कुमार सिंह के जू...