वाराणसी, दिसम्बर 7 -- वाराणसी। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आगामी तीन-चार दिनों में तापमान में एक-दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके बाद मौसम में फिर से ठंडक लौटने के संकेत हैं। शनिवार सुबह कोहरे के बीच दिन का तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री कम 25 डिग्री और रात का तापमान 2.6 डिग्री कम 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञ प्रो. मनोज श्रीवास्तव के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ गुज़र चुका है, जिससे ठंडक बढ़ी थी, और अब एक नया विक्षोभ सक्रिय होने के कारण तापमान में अस्थायी वृद्धि होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...