रामपुर, नवम्बर 5 -- मंगलवार को डेंगू का एक और मामला आया। चमरौआ ब्लाक के ग्राम ककरौआ में 31 साल के युवक में डेंगू की पुष्टि हुई है। जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मरीज के परिवार वालों की जांच की और घर में से मच्छरों का लार्वा नष्ट करा दिया। जिले में अब डेंगू संक्रमितों का आंकड़ा 25 पर पहुंच गया है। सीएमओ का कहना है कि डेंगू से बचाव के लिए टीमों द्वारा दवा का छिड़काव हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...