सीतापुर, नवम्बर 19 -- सीतापुर, संवाददाता। जिले में डेढ़ माह से दहशत का पर्याय बना तेंदुआ संदना के खेउटा रामपुर में ब्लॉक प्रमुख के फार्म हाउस के पास लगे पिंजड़े में कैद हो गया। बुधवार सुबह पिंजड़े में कैद तेंदुए को देख ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। कुछ ही देर में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। भीड़ को दूर कर एहतियात बरतते हुए तेंदुए को इलसिया पार्क ले आया गया। खेउटा रामपुर, दहिलरा, बिरहिमपुर महोली, ऐलिया, मिश्रिख, हरगांव व आसपास के इलाके में तेंदुए की दहशत बनी हुई थी। तेंदुआ अब तक दो लोगों पर हमला बोल 10 से अधिक मवेशी को अपना शिकार बना चुका था। पकड़ा गया तेंदुआ पीलीभीत के जंगल में छोड़ा जाएगा। 25 दिन में दो बार देखा गया था फार्म हाउस के पास तेंदुआ : गोंदलामऊ ब्लाक प्रमुख नमिता अवस्थी के खेउटा रामपुर स्थित फार्म हाउस के पास 25 दिन प...