जामताड़ा, अगस्त 10 -- जामताड़ा। विश्व आदिवासी दिवस पर नाला प्रखंडन्तर्गत नतुनडीह मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन हेलीकॉप्टर से जामताड़ा से पहुंचे। बारिश के मौसम को देखते हुए नाला में हैलीपेड बनाने की अनुमति नहीं मिली सकी। जिस कारण प्रशासन की अनुमति से दुलाडीह स्थित हैलीपेड पर हेलीकॉप्टर लैंड किया। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण,जिला महामंत्री दिलीप हेम्ब्रम, आदिवासी मोर्चा के जिला अध्यक्ष मंगल सोरेन व अविता हांसदा ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने हेलीपैड पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि आदिवासियों के संघर्ष का लंबा इतिहास है। बाबा तिलका मांझी से लेकर अभी तक लंबा संघर्ष हुआ है। इसलिए चिंता करना होगा कि हमने कितना खोया है और कितना पाया...