सोनभद्र, मई 12 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा पुलिस और संभागीय परिवहन अधिकारी के संयुक्त अभियान में रविवार को ओवर लोड राख लेकर जा रहे एक ट्रक को सीज कर दिया गया है। इस कार्रवाई में एक डंपर और एक दो पहिया वाहन को भी लावारिस दाखिल किया गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि संभागीय परिवहन अधिकारी को महज एक ओवर लोड राखड़ का ट्रक पूरे दिन चली जांच में मिला जबकि पिपरी-अनपरा के बीच भारी मात्रा में ओवरलोड राख लेकर चल रहे वाहन हाइवे पर जगह जगह रााख गिराते हुए जा रहे है। महकमें पर पिक एण्ड चूस के आधार पर कार्रवाई का आरोप लोगों ने लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...