लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 1 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। रविवार को गोला की सेवा संस्था एक ओंकार फाउंडेशन द्वारा काशीराम कॉलोनी में जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। तेज बढ़ रही सर्दी को देखते हुए आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को गर्म कपड़े दिए गए। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि ठंड की शुरुआत के साथ ही कई परिवारों के सामने गर्म कपड़ों की व्यवस्था चुनौती बन जाती है। आज किए गए वितरण से अनेक गरीब परिवारों को ठंड से बचने में राहत मिलेगी। एक ओंकार फाउंडेशन द्वारा पहले भी कई सामाजिक व सेवा कार्य किए गए हैं चाहे भोजन वितरण हो, स्वच्छता अभियान, या जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाना। संस्था ने कहा कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से जारी रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...