दरभंगा, अगस्त 29 -- बहेड़ी। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सिंघवाड़ा के अतरबेल में पीएम मोदी को अपशब्द कहे जाने को शर्मनाक बताया। कहा कि आने वाले दिनों में इस अपमान का बदला एक-एक व्यक्ति लेगा। उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में दरभंगा की सभी 10 सीटों पर एनडीए की जीत होगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर कोई मस्जिद से कोई राजनीति करेगा तो मंदिर से भी राजनीति शुरू की जाएगी। ये बातें उन्होंने गुरुवार को प्रखंड के रामशरण लक्ष्मीनारायण महाविद्यालय, निमैठी के प्रांगण में आयोजित एनडीए के हायाघाट विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कही। इससे पहले हायाघाट के भाजपा विधायक डॉ. रामचन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम पायदान पर...