सहारनपुर, दिसम्बर 24 -- कस्बे के अंबाला रोड स्थित एक रिसॉर्ट में बुधवार को एसआईआर समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं जिला प्रभारी प्रोफेसर भुवन जोशी ने कहा कि एक-एक वोट लोकतंत्र की मजबूती है और आपकी भागीदारी ही बदलाव की असली ताकत है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राष्ट्रीय सचिव एवं जिला प्रभारी प्रोफेसर भुवन जोशी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार चुनाव में चुनाव आयोग के द्वारा और भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जो वोटों की लूट हुई है वोटों की लूट नहीं हुई है, वोटों की डकैती हुई है। जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद, पूर्व मंत्री मांगेराम कश्यप, विस अध्यक्ष संदीप सैनी, फरहाद आलम गाड़ा, चौधरी अबू बकर, पूर्व मंत्री लियाकत अली, सतीश सिकरी, अंकुर सैनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...