बगहा, सितम्बर 2 -- बेतिया।डीपीएम,जीविका,आर के निखिल ने बताया कि 02 सितंबर को प्रधानमंत्री के द्वारा बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का कार्यक्रम निर्धारित है। इस पर डीएम ने जिला से लेकर संकुल स्तर तक पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर लेने की हिदायत दी। मुख्मयंत्री महिला रोजगार योजना का मुख्य लक्ष्य, राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता देना है। आर्थिक सहायता के रूप में सभी परिवारों की एक महिला को अपनी पसंद के रोजगार के लिए 10 हजार रूपये की राशि प्रथम किस्त के रूप में दी जायेगी। इच्छुक महिलाओं से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जायेगी। रोजगार शुरू करने के 6 माह के बाद आकलन करते हुए 2 लाख रूपये तक की सहायता दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्त...