बदायूं, सितम्बर 27 -- बदायूं। बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने शुक्रवार को अपनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम संजरपुर, दहेमू , कोटरा सारंगपुर एवं पिपरौल पुख़्ता, कछला में सीसी रोड का लोकार्पण किया। लोकार्पण के अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार आम जनमानस के विकास को निरंतर प्रयासरत है। कहा कि मोदी एवं योगी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में बिल्सी विधानसभा विकास के नित्य नए आयाम को स्थापित कर रही हैं। विधानसभा क्षेत्र की एक-एक ग्राम पंचायत का विकास हो रहा है चाहे सड़क मार्ग की बात हो अथवा बारात घर, विभिन्न स्थलों पर शीतल जल प्याऊ की कोई मांग जनता की नहीं छूटेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...