लखनऊ, अप्रैल 28 -- औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा है कि निवेशकों के मन में उत्तर प्रदेश को लेकर बनी धारणा को अब पुख्ता करना उद्यमी मित्रों का दायित्व है। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही कत्तई बर्दास्त नहीं की जाएगी। एक एक एमओयू को फालोअप करना होगा। उन्होंने कहा कि एक महीने में निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित मामलों का निपटारा करा दें। नंद गोपाल नंदी ने सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में इन्वेस्ट यूपी द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में ये बातें कहीं। दिन भर चली बैठक में तय हुआ कि उद्यमियों के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी मिलने में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए हर महीने उद्यमी मित्रों और जीएम-डीआईसी के साथ बैठक होगी। मंत्री ने लखनऊ, प्रतापगढ़, अयोध्या, प्रयागराज समेत कई जिलों के उद्यमी मित्रों के साथ संवाद भी कि...