प्रयागराज, अप्रैल 24 -- प्रयागराज, संवाददाता। स्वतंत्रता सेनानी डॉ. राम याद सिंह स्मारक समिति की ओर से कीडगंज स्थित पुलिस बूथ चौराहे पर राष्ट्रवादी काव्य गुलाल व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसे पहलगाम में शहीदों को समर्पित किया गया। समारोह का शुभारंभ करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह गौर ने कहा कि काव्य गुलाल भारत की एकता व अखंडता को मजबूती प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगा। लखीमपुर खीरी से आईं कवयित्री कनक तिवारी ने पंक्तियों 'पहलगाम में मानवता को तार-तार कर डाला है पाक हमारे भाईचारे का सचमुच हत्यारा है, जैसा पहले ललकारा था वैसे ही ललकारेंगे एक-एक आतंकी को अब घर में घुसकर मारेंगे से श्रोताओं में जोश भरा। कवि शैलेंद्र मधुर ने शहीदों को नमन करते हुए काव्य पंक्तियों 'निर्दोषों की हत्या से भारत मां लहूलुहान है,...