पलामू, अगस्त 2 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू प्रमंडल के सबसे बड़े अस्पताल (एमआरएमसीएच) का एसएनसीयू विभाग एक शिफ्ट में मात्र एक एएनएम के भरोसे संचालित किया जा रहा है। शनिवार को एसएनसीयू में भर्ती 24 गंभीर बच्चों के देखभाल के लिए मात्र एक एएनएम मौजूद थी। एसएनसीयू प्रभारी डॉ गौरव विशाल ने बताया कि वर्तमान एसएनसीयू में कुल 9 लोग कार्यरत है। 3 नए मिलने की उम्मीद है जिसके बाद टीम के सदस्य 12 हो जाएंगे। वर्तमान में 40 बच्चों के भर्ती की व्यवस्था तो है मगर विभाग में पूर्व के अनुसार अभी 12 बच्चों के हिसाब से सभी संसाधन मौजूद है। डॉ विशाल ने बताया कि नए सदस्य मिलने से स्थितियों में सुधार होगा और कार्यक्षमता बढ़ेगी। अभी नए और बेहतर इक्विपमेंट को शामिल कर एसएनसीयू को बेहतर करने का प्रयास जारी है। अकेले सभी बच्चों के देखभाल के प्रश्न पर मौजूद एएनएम न...