खगडि़या, नवम्बर 25 -- बेलदौर । एक संवाददाता पुलिस ने शराब के अवैध खरीद बिक्री में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी का पहचान सहरसा जिला के काशनगर गांव निवासी चानो साह उर्फ चानो चौधरी के पुत्र मंगल साह उर्फ मंगल कुमार के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी को एक मामले के अनुसंधान के क्रम में संलिप्तता पाई गई थी, जिसमें उसे अप्राथमिक अभियुक्त के रूप में चिन्हित कर उसकी तलाश कर रही थी। बताया जाता है कि लगभग चार माह पहले पुलिस ने माली पंचायत के अकहा गांव में छापामारी कर शराब बरामद किया की थी। जिसमें गिरफ्तार आरोपी का संलिप्तता उजागर हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...