बहराइच, नवम्बर 13 -- बहराइच। बिना पंजीकरण के चल रहे अस्पतालों पर सीएमओ ने कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को हुजूरपुर इलाके में सीएमओ की ओर से गठित टीम ने छापेमारी की। इस दौरान हुजूरपुर क्षेत्र में संचालित लखनऊ हॉस्पिटल को सील कर दिया। इसके अलावा आध्या पॉली क्लीनिक, मुस्कान हेल्थ केयर, एसएमएस डायग्नोस्टिक सेंटर चिरैयाटांड़, आरपीडी पैथालॉजी, आरपीडी एक्स-रे, प्रकाश नर्सिंगहोम को नोटिस जारी किया है। एसीएमओ डॉ.अनुराग वर्मा ने बताया कि फर्जी तरीके से चल रहे अस्पताल को सील किया गया है। छह संचालकों को नोटिस दी गई है। कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...