अलीगढ़, दिसम्बर 6 -- एक अस्पताल को किया सील तो दो को थमाए नाेटिस स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही: मंडी रोड स्थित अवैध रूप से संचालित डॉ. बंगाली हॉस्पीटल को दिया नोटिस हरदुआगंज, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग ने कस्बा हरदुआगंज में एक अस्पताल के खिलाफ इलाज में लापरवाही से गर्भवती महिला व नवजात की मौत के बाद हुई कार्यवाही में सील करने की कार्यवाही है। एक अस्पताल को बिना रजिस्ट्रेशन के चलते पकड़ा तो तीसरे को अनियमितता के चलते नोटिस थमाया। कस्बा के बुढासी रोड स्थित पूजा नर्सिंग होम में दो माह पूर्व प्रसव के दौरान नवजात व प्रसूता की मौत होने की शिकायत के बाद ए डी हेल्थ की जांच में बिना रजिस्ट्रेशन संचालित मिले हॉस्पीटल को शुक्रवार की एसडीएम महिमा राजपूत की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की टीम सीज कर विभाग मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में है। बता दें क...