सहारनपुर, जुलाई 31 -- सहारनपुर सपा एक अगस्त से जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) जन पंचायत कार्यक्रम का आयोजन करेगी। इस जन पंचायत कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी इन वर्गों को जागरूक कर उनके सशक्तिकरण, समस्याओं और अधिकारों पर चर्चा करेगी। अंबाला रोड स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम प्रदेशभर में शुरू किया जा रहा है। सहारनपुर जनपद में कार्यक्रम की जिम्मेदारी विधान परिषद सदस्य किरणपाल कश्यप को सौंपी गई है, जो इसके प्रभारी एवं मुख्य अतिथि होंगे। महानगर अध्यक्ष नवाब अंसारी ने कहा कि महानगर में आयोजित होने वाले पीडीए पंचायत कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर सफलता सुनिश्चित...