प्रयागराज, जुलाई 23 -- प्रयागराज। नया सर्किल रेट एक अगस्त से लागू होगा। सभी तहसीलों में संपत्ति और जमीन के नए सर्किल रेट के हिसाब से मूल्यांकन का अनंतिम प्रकाशन जिला प्रशासन ने कर दिया है। अनंतिम प्रकाशन पर आपत्ति लिखित रूप से 29 जुलाई तक की जा सकती है। सभी तहसीलों, उपनिबंधक, सहायक महानिरीक्षक, निबंधन कार्यालय व एडीएम एफआर के कार्यालय में अनंतिम सूची चस्पा कर दी गई है। 29 जुलाई तक आई शिकायतों का निस्तारण करने के बाद एक अगस्त से नया सर्किल रेट लागू कर दिया जाएगा। जिले में पिछले कुछ सालों से सर्किल रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ था। इसे लेकर इस बार बदलाव की उम्मीद थी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता वालीकमेटी ने निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की। मंगलवार को बढ़ाए गए सर्किल रेट पर जिलाधिकारी से हस्ताक्षर कराकर अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। एडीएम वित्त एवं रा...