भभुआ, मार्च 1 -- रामपुर। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के लिए विभाग द्वारा डिजिटल एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। लेकिन, मरीजों का कहना है कि इससे तस्वीर साफ नहीं निकल रही है। इस कारण चिकित्सक को भी रोग या चोट की जानकारी लेने में दिक्कत हो रही है। सूत्रों ने बताया कि डिजिटल एक्स-रे मशीन में तकनीकी खराबी आ जाने से इस समय साफ फोटो नहीं निकल रहा है। फुटपाथ पर बालू रखने से हादसे की आशंका भगवानपुर। प्रखंड की भगवानपुर-भभुआ सड़क के फुटपॉथ पर विभिन्न जगहों पर बालू, ईंट, गिट्टी रखने से सड़क दुर्घटना होने की आशंका बनी रह रही है। ग्रामीण सुभाष मिश्रा का कहना है कि इससे कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि सिर्फ पेट्रोल पंप के आसपास ही नहीं, अन्य जगहों पर भी भवन निर्माण सामग्री सड़क व फुटपॉथ पर रखी जा रही है, जिससे आवा...