लखीमपुरखीरी, मई 3 -- सिंगाही। बहराइच में घटी मारपीट की घटना को लेकर गलत सूचना एक्स प्लेटफार्म पर वायरल होने के बाद चार घंटे तक सिंगाही व पूरी जिला पुलिस खोजबीन में जुटी रही। शुक्रवार सुबह पुलिस को सोशल मीडिया पर थाना सिंगाही के गांव में एक दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद चाकुओं से गोदकर लहूलुहान किए जाने की खबर वायरल हुई। इसके बाद सिंगाही पुलिस सक्रिय हो गई और सूचना की छान बीन करने लगी। इसके साथ ही इस घटना की पूरे जिले में पड़ताल शुरू हुई। पड़ताल के दौरान थाना क्षेत्र समेत पूरे जिले में कहीं पर भी इस प्रकार की घटना सामने नहीं आई। इसके बाद पता चला कि बहराइच के थाना मोतीपुर क्षेत्र में मारपीट की घटना को एक आईडी से दुष्कर्म व चाकू से लहूलुहान की घटना बनाकर पेश किया गया और पुलिस के आला अफसरों के पास ट्वीट कर दिया गया। एसओ अजीत कुमार ने बता...